Published On : Fri, Feb 26th, 2021

रिलायंस जिओ ने लगाया मनपा राजस्व को चुना,महापौर से मिला शिष्टमंडल

Advertisement

– किया इस मामले के दोषियों कानूनन कार्रवाई की मांग

नागपुर : कांग्रेस पदाधिकारी अधिवक्ता अक्षय समर्थ ने कल गुरुवार को महापौर दयाशंकर तिवारी से मुलाकात कर रिलायंस जिओ द्वारा भूमिगत केबल बिछाने और उसका दुरूपयोग कर मनपा राजस्व को चुना लगाने का मामला से उनका ध्यानाकर्षण करवाया एवं इस सम्बन्ध में दोषी अधिकारियों सह रिलाइंस जिओ पर कड़क कार्रवाई की मांग की.

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अधिवक्ता समर्थ के अनुसार रिलायंस जिओ इंटरनेट कंपनी द्वारा सार्वजनिक रास्तों एवं फुटपाथ पर, मनपा अधिकारियों से मिलीभगत कर, गैरकानूनी तरीके से बनाए गए चैंबर्स तथा केबल डालने के लिए खोदे गए रास्ते/फुटपाथ को पूर्ववत न करने के प्रकरण में हुए भ्रष्टाचार किया हैं,जो साफ़-साफ़ दिख रहा हैं.

पूरे नागपुर शहर में हर जगह रिलायंस जिओ इंटरनेट कंपनी द्वारा रास्ते और फुटपाथ खोदकर भूमिगत इंटरनेट केबल डालने का काम किया गया है। बहुतेक जगह पर नए बने हुए डांबर रोड और फुटपाथ तोड़कर रिलायंस जिओ इंटरनेट लाइन डाली गई है। महानगर पालिका ने रिलायंस जिओ नेट कंपनी को भूमिगत केबल डालने की अनुमति दी थी परंतु रिलायंस जिओ इंटरनेट कंपनी ने उस अनुमति का दुरुपयोग करते हो हुए सार्वजनिक सड़कों और फुटपाथ के बीचोबीच जगह जगह पर गैरकानूनी अवैध निजी चैंबर्स/कक्षों का निर्माण किया है और तो और इस कंपनी द्वारा केबल डालने हेतु जिन रास्तों और फुटपाथ की खुदाई की गई थी,केबल डालने के बाद उन रास्तों और फुटपाथ को पूर्ववत करने के बजाएं वहां मिट्टी का ढेर लगा कर कंपनी के ठेकेदार वहां से रफूचक्कर हो गए।

अब मनापा जनता से वसूले गए टैक्स के पैसे खर्च कर इन फुटपाथ और रास्तों को पूर्ववत करने का काम कर रही है। नागपुर महानगरपालिका के अधिकारियों से संगनमत किए बगैर ये गैरकानूनी काम रिलायंस जिओ इंटरनेट कंपनी द्वारा किया जाना असंभव है। रिलायंस जिओ इंटरनेट कंपनी ने कुछ भ्रष्ट मनपा अधिकारियों के साथ मिलकर नागपुर महानगरपालिका को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इन्ही भ्रष्ट और गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायत करने तथा दोषियों पर कार्रवाई करने हेतु कांग्रेस पार्टी से एक प्रतिनिधिमंडल राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव अधिवक्ता अक्षय समर्थ ने महापौर दयाशंकर तिवारी, अतिरिक्त महानगरपालिका आयुक्त राम जोशी व विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे,वरिष्ठ नगरसेवक किशोर जिचकर का ध्यानाकर्षण करवाकर ठोस कदम उठाने की मांग की.

महापौर तिवारी को जब उपरोक्त विषय विस्तार से बताया गया तब, उन्होंने इसकी गंभीरता समझते हुए तुरंत संबंधित अधिकारी से फोन द्वारा इस विषय पर चर्चा की तथा जानकारी लेकर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

एड. अक्षय समर्थ के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में नगर कांग्रेस के संगठन सचिव शत्रुघ्न महतो, युवक कांग्रेस पदाधिकारी आयुष हिरांवर, नरेश नायडू, रामप्रसाद चौधरी, सोहन कोकोड, मूलचंद बैसवारे, हरीश चिडाम, अविनाश बाप्या राउत, धीरज उईके, शुभम खवशी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement