Published On : Wed, Jan 18th, 2017

तकनीकी कारणों से आरटीओ में फ़िलहाल नहीं हो रहा वाहनों का पंजीयन

Advertisement
  • सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते 16 जनवरी से पंजीयन स्थगित
  • फरवरी के पहले हफ्ते में दोबारा शुरु होने का अनुमान

RTO nagpur
नागपुर:
प्रादेशिक परिवहन विभाग यानी आरटीओ के नागपुर दफ्तर में इन दिनों तकनीकी प्रणाली अद्यतन (सिस्टम अपग्रेडेशन) की जा रही है, इसलिए 16 जनवरी से दुपहिया वाहनों का पंजीयन फ़िलहाल स्थगित है। अनुमान है कि फरवरी महीने के पहले हफ्ते तक सिस्टम अपग्रेडेशन का कार्य पूर्ण हो जाएगा और फिर पंजीयन प्रक्रिया सुचारु हो सकेगी।

शहर के एक दुपहिया विक्रेता के अनुसार आरटीओ में जनवरी के पहले हफ्ते से ही दुपहिया वाहनों की पासिंग और पंजीयन की प्रक्रिया अत्यंत सीमित कर दी गयी थी और 10 जनवरी से यह काम पूरी तरह स्थगित है।

सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के परिवहन विभाग को पंजीयन प्रणाली में कुछ बदलाव के निर्देश दिए हैं, इसी के चलते प्रादेशिक परिवहन विभाग के सभी दफ्तर की तकनीकी प्रणाली अद्यतन की जा रही है।

Gold Rate
16April 2025
Gold 24 KT 95,000/-
Gold 22 KT 88,400/-
Silver / Kg - 96,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पंजीयन शुल्क में भी बढ़ोत्तरी
ज्ञात हो कि 26 दिसंबर 2016 के बाद खरीदे गए दुपहिया वाहनों पर पंजीयन शुल्क बढ़ा दिया गया है। नकद खरीदे गए वाहनों पर 240 रुपए अधिभार और ऋण पर लिए गए वाहनों पर 640 रुपए अधिभार लगाया गया है। बढ़े हुए अधिभार को लेकर अक्सर वाहन विक्रेताओं और आरटीओ दफ्तर में ठनी रहती है। कहा जा रहा है कि सिस्टम अपग्रेडेशन से अधिभार को लेकर टकराव खत्म हो जाएगा, क्योंकि पुराने सिस्टम में अधिभार दर्ज नहीं होता लेकिन आरटीओ दफ्तर अलग से रसीद काटकर अधिभार वसूलता रहा है, टकराव की यही वजह है।

पंजीयन नहीं होने से वाहन चालकों की फजीहत
आरटीओ से फ़िलहाल दुपहिया वाहनों का पंजीयन स्थगित होने के चलते नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की फजीहत हो रही है। पंजीयन नहीं होने से सड़क पर बिना नंबर प्लेट के वाहन दर्जनों की संख्या में दौड़ रहे हैं। पंजीयन और इंस्योरेंस दस्तावेज नहीं होने से वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस से फटकार मिल रही है और उनका चालान भी कट रहा है।

Advertisement
Advertisement