Advertisement
नागपूर : रिजर्व बँक ऑफ इंडिया एम्प्लॉईज को ऑप. सोसायटी लि. के नागपुर शाखा की ओर से नववर्ष २०२० के उपलक्ष में भेटवस्तुओ के वितरण का कार्यक्रम बिते २७ दिसंबर को संपन्न हुवा.
कार्यक्रम का उद्घाटन आरबीआय के महाप्रबंधक जी. रमेश, उपमहाप्रबंधक अविनाश चंद इनके शुभ हाथो से किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महेश गुप्ता इन्होने संस्था के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव विजय कोहाड, उपाध्यक्ष नागोराव सहसचिव गिरीश नंदनवार, कोषाध्यक्ष सुनील लांजेवार, संचालकगण राजेंद्र हेडाऊ, राजेंद्र तिजारे, सचिन गौर, करुणा सोनटक्के, विद्या गजभिये इसी के साथ अन्य सदस्य और कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे।