Advertisement
मुंबई: अपने रिश्ते को लेकर कभी मीडिया में खुलकर बोलने और लगातार सोशल मीडिया पर साथ-साथ फोटोज पोस्ट करने वाली बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
ब्रह्मास्त्र फ़िल्म का बुल्गारिया शूट शेड्यूल शुरू होने वाला है। शूट के लिए रणबीर बुल्गारिया पहुंच चुके हैं और बहुत जल्द आलिया भी पहुंच जाएंगी रणबीर के पास। दोनों के प्यार के चर्चों के बीच दोनों का 15 दिन साथ में रहना वाकई एक खास पल होने वाला है।
जी हां रणबीर-आलिया के अलावा बुल्गारिया शूट शेड्यूल में कोई और स्टार नहीं रहेगा। ऐसे में दोनों और करीब आ सकते हैं और हो सकता है दोनों सबके सामने अपने प्यार का खुलासा भी कर दें।
Credit: Ennaiduniya