Published On : Wed, Aug 29th, 2018

भीतरी मार्गों पर फुटपाथ, सड़कों पर पार्किंग का कब्जा

Advertisement

नागपुर: आरेंज सिटी के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमणकारियों का वर्चस्व होने के कारण मार्गों पर चलना दिनोंदिन खतरनाक साबित होते जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर छोटे मार्गों पर वाहनों की पार्किंग के कारण नागरिकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. चौपहिया वाहन गली और छोटे मार्गों पर पार्किंग किए जाने से रोजाना विवाद की नौबत आ रही है.

व्यावसायिक क्षेत्रों के छोटे मार्गों पर चौपहिया वाहनों का कब्जा सुबह 9 से रात 9 बजे तक बरकरार रहता है. नागरिकों की शिकायत होने के बावजूद यातायात पुलिस विभाग चाहकर भी कार्रवाई करने में असमर्थ बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार दबाव तंत्र के चलते मार्गों पर वाहनों की पार्किंग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.

सिटी में वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. पार्किंग की व्यवस्था कहां और कैसे होगी, इस बात को लोग नजरअंदाज कर सार्वजनिक जगहों का उपयोग बतौर पार्किंग के धड़ल्ले से कर रहे हैं.