Published On : Wed, Mar 11th, 2015

भद्रावती में महिलाओं की निकली रैली

Advertisement

Womens rally
भद्रावती (चंद्रपुर)। समता समाज विकास संस्था और महिला और बाल कल्याण समिति की ओर से नगर परिषद भद्रावती से महिला दिवस के अवसर पर 10 मार्च को महिला रैली निकाली गई थी.

सबसे पहले सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को माल्यार्पण और दिप प्रज्वलित किया गया तथा मार्गदर्शन भी किया गया. महिला रैली के मशाल के उद्घाटन पर वच्छला धानोरकर, उपाध्यक्ष प्रफुल चटकी, नगरसेवक राजू गैनवार, प्रमोद गेडाम, विनोद वानखेड़े, प्रशांत झाडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

नगरपरिषद से आंबेडकर चौक, मज्जिद, कुंभार बोडी, नागमंदिर से रैली निकाली गई. न.प. भद्रावती में रैली का समापन हुआ. नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर ने दो जगह महिलाओं को शरबत देकर उनका स्वागत किया तथा नगरसेवक प्रमोद गेडाम, राजू गैनवार, शुभांगी उमरे, रेखा खुटेमारे ने भी सभी महिलाओं को शरबत देकर स्वागत किया. इस रैली में सखी मंच, विविकानंद महाविद्यालय, रामरामेश्वर स्कूल मंडल ने सहभाग लिया था. विविध वेशभूषा भी की गई थी.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रैली में महिला बालकल्याण सभापति मीनल आत्राम, समता समाज विकास संस्था अध्यक्षा रुक्साना शेख, सीडीएस सदस्या ललिता साखरे रत्नमाला खडसे अनीता शाह, सखी मंच की अल्का वारकर, मीणा बावनकर, कमल पाल, पुष्पा मानकर, संगीता, अनीता वरखडे, शील कानकर, रेखा कुमटे, रेहाना शेख, नगरसेविका शोभा सातपुते, सीमा पवार, माया नारले तथा शहर की महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement