Published On : Sat, Aug 17th, 2019

घर-घर जाकर किया रक्षाबंधन

Advertisement

नागपुर : मैत्री परिवार संस्था द्वारा संचालित विद्यार्थी उन्नति गृह, अभ्यंकरनगर क्रिडा मंडल के संयुक्त तत्वाधान मे स्वतंत्रता दिवस, लहानुजी पुण्यतिथि और रक्षाबंधन के उपलक्ष मे अभ्यंकरनगर वॉलीबाल मैदान पर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था.

प्रमुख अतिथि अभ्यंकरनगर क्रिडा मंडल के अध्यक्ष केशवराव ठाकरे, सचिव विश्वास देशपांडे, कोषाध्यक्ष प्रकाश पाठक, मधुसूदन पुणेकर, कार्यक्रम की संयोजिका मृणाल पाठक उपस्थित थी. सभी अतिथियों के स्वागत के बाद मृणाल पाठक ने प्रस्तावना रखी. कार्यक्रम के अतिथि मधुसूदन पुणेकर ने ‘सोनार तुझ्ये नामाचा व्यवहार, मन बुद्धिची कातरी राम नामे सोने चोरी’ यह गीत प्रस्तुत किया.

प्रकाश पाठक ने अपने भाषण मे कहा उन्नति विद्यार्थी गृह के जरुरतमंद छात्रों को आगे बढाने मे सहयोग करेंगे. छात्रों के कारण इस मैदान और परिसर सुशोभित हुआ है.इसके बाद सभी बच्चे, उपस्थित अतिथि और कार्यकर्ताओं को राखी बांधी. कार्यक्रम का संचालन दिलीप ठाकरे ने किया. मनीषा गर्गे ने आभार प्रदर्शन किया सात ग्रुप मे सभी छात्र, मैत्री परिवार संस्था के सदस्यों ने क्रिडा मंडल के परिसर के 56 घरों मे जाकर उस घर के मुखिया को राखी बांधी. जिस घर मे सदस्य गए उस घर मे उनका सम्माम के साथ स्वागत किया गया और सहयोग भी किया.

कार्यकम को सफल करने मे बाल खोटपाल, वीना खोटपाल, विजय जथे, मीरा जथे, हेमंत बारस्कर, कविता बारस्कर, देवेन्द्र देवगडे, प्रतिभा देवगडे, अर्चना कोट्टेवार, शिल्पा भांडारकर, वैशाली बोपर्डीकर, शशिकांत चाफले, आरती पाठक, बाला देशपांडे, आश्लेषा और मैत्रेयी पाठक आदि ने सहयोग किया.