साकोली (भंडारा)। अर्जुनी मोरगाँव विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर राजकुमार सुदाम बडोले को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इस अवसर पर मैत्र ग्रुप साकोली की ओर से ग्राम पंचायत के सामने, सिविल वार्ड, गणेश वार्ड एकोडी रोज व प्रगति कॉलोनी में फटाके चला कर खुशी जाहिर की गई. अवसर पर मैत्र ग्रुप के रवि राऊत, राकेश भास्कर, प्रमोद कोटांगले, पी.एम. कोटांगले, आशीष राऊत, अत्तदीप राऊत, अ.शी. रंगारी, निलेश धरडे, दीपक जांभुलकर आदि उपस्थित थे.
Published On :
Fri, Dec 5th, 2014
By Nagpur Today
साकोली : राजकुमार बडोले के कैबिनेट मंत्री बनने पर हर्ष
Advertisement