नागपुर। नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का शनिवार को दोपहर 3.30 बजे नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आगमन होगा. कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर बावनकुले के स्वागतार्थ भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता विमान तल पर उपस्थित रहें. यह अपील नागपुर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव पोतदार ने की है. यह जानकारी प्रचार प्रमुख उज्ज्वल रायबोले ने एक विज्ञप्ति द्वारा दी है.
            Published On            : 
            Fri, Dec 5th, 2014             
          
		  	
            By            Nagpur Today 
                      
        नागपुर : कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का नागपुर शनिवार को आगमन
Advertisement
			








			
			