Published On : Fri, Oct 13th, 2017

होटल में हिंदू महिला के साथ पहुंचे मुस्लिम की जमकर पिटाई

Advertisement

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में गुरुवार (12 अक्टूबर) को एक मुस्लिम पुरुष को कथित तौर पर एक हिन्दू महिला के साथ होटल में पकड़े जाने पर मारपीट कर घसीटकर बाहर निकाला गया।

इंडियन एक्सप्रेस को बाड़मेर के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एडीएसपी) कैलाशधन रत्नू ने बताया, “मुस्लिम पुरुष और हिंदू राजपूत महिला बालतोरा के एक होटल में रुके। कुछ ही देर बाद महिला के रिश्तेदार आ गये और पुरुष पर हमला कर दिया।”

मानसरोवर होटल के मालिक मुल्तान परिहार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “करीब 25 वर्षीय पाड़ू खान सुबह करीब 10 बजे एक अधेड़ महिला के साथ हमारे होटल में चेक इन किया। महिला ने परंपरागत राजस्थानी कपड़े पहन रखे थे। करीब आधे घंटे बाद महिला के रिश्तेदारों को किसी तरह पता चल गया कि वो यहाँ है और पाँच लोग यहाँ पहुँच गये।”

Gold Rate
01 Aug 2025
Gold 24 KT 98,100 /-
Gold 22 KT 91,200 /-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,10,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

होटल मालिक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “तब मैं बाहर आया और तभी मेरे स्टाफ ने बताया कि होटल के बाहर भीड़ जमा हो गयी है। शिव सेना के कुछ लोग वहाँ आ गये और उन्होंने खान को घसीटकर बाहर निकाला। वो लोग जयश्री राम के नारे लगा रहे थे और उसे बुरी तरह मार रहे थे। अगर पुलिस थोड़ी देर करती तो उसकी जान जान भी जा सकती थी।” पुलिस के अनुसार खान को बाड़मेर के एक अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा कराने के बाद जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Advertisement
Advertisement