– 23 अगस्त को रेलवे ने रद्द की 122 ट्रेनें, लिस्ट में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल
नागपुर – भारतीय रेलवे ने आज यानि 23 अगस्त को देश भर में 122 ट्रेनें कैंसिल की हैं। रद्द हुई इन 122 ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। एक दिन पहले यानि 22 अगस्त तो भी रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल की थी।
ट्रेनों के कैंसिल होने के साथ ही कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है। रेलवे की ओर से लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्या बढ़ भी सकती है। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको इससे जुड़े सभी अपडेट्स मिल जाएंगे।
इसी के साथ रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको कैंसिल हुई सभी 122 ट्रेनों की लिस्ट भी देखने को मिलेगी।
सबसे पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/)पर जाएं।
स्क्रीन के दाईं टॉप पैनल पर Exceptional Trains पर क्लिक करें।
इसे क्लिक करते ही आपके पास कई विकल्प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों यानि Cancelled Trains का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करने से आपको सारी रद्द ट्रेनों की लिस्ट दिख जाएगी।











