डीसीपी मतानी की टीम ने वाड़ी स्थित एक सट्टेबाजी के ठिकाने पर छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में शैलेष अनंत राउत (33) और अनंत जीवन वाघमारे (35) का समावेश है। मतानी को सूचना मिली थी कि वाड़ी पुलिस थाने के अंतर्गत एमआईडीसी टी-पॉइंट के निकट वरली सट्टा अड्डा शुरू था। उन्होंने तुरंत अपने दस्ते समेत वहां छापेमारी करने का निर्देश दिया।
शनिवारी दोपहर को पुलिस ने जे.के. टायर्स के निकट शुरू मुश्ताक शेख द्वारा संचालित एक सट्टा अड्डे पर छापा मारा। शेख दत्तवादी का निवासी है।
शैलेष और अनंत सट्टेबाजी करते हुए रेंज हाथों पकड़े गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन मुश्ताक फरार होने में कामयाब हो गया और पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने उसका स्केच जारी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement