दूभती पोड़ में चल रह था मूर्गे की लड़ाई का सट्टा
मारेगांव (यवतमाल)। मुकूटबन थाने के दुभती पोड़ में मुर्गे की लड़ाई का सट्टा चल रहा था. आज यवतमाल के पुलिस ने वहां छापामारकर 30 लोगों को हिरासत में लिया है. उनके पास से 2 मुर्गे और नगद राशि आदि जब्त की है. गत कई माह से इस लड़ाई पर बड़े पैमाने पर सट्टा चल रहा था. जिससे दूरदराज के लोग वहां पहुंच रहें थे. इसकी भनक जिला पुलिस प्रशासन को लगते ही उन्होंने अपने एक दल को यहां भेंजकर गुप्त रूप से यह छापा मारा.

Representational Pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement