Published On : Fri, Oct 12th, 2018

क्वेटा काॅलोनी में विशुद्ध गुजराती परंपरा के बिखर रहे रंग

Advertisement

नागपुर:श्री नवरात्र महोत्सव मंडल, क्वेटा काॅलोनी, लकड़गंज में विशुद्ध गुजराती गरबा परंपरा के रंग बिखर रहे हैं। रास-गरबा के दौरान यहां बड़ी संख्या में युवक- युवतियों सहित परिवार के साथ श्रद्धालु आ रहे हैं। मंडल का यह 44 वां वर्ष है। गुजराती गरबे की महक के साथ परिसर माता की भक्ति में लीन है। आज गरबे का आरंभ आरती के साथ हुआ।

आरती के मुख्य यजमान लक्ष्मीचंद सतरा परिवार, खिमजीभाई ठक्कर परिवार, मंजी भाई पटेल परिवार, महेश जोशी परिवार, नरसिंहभाई रूपारेल परिवार, एन जी शाह परिवार, श्री नवरात्र दवाखाने के डा. विपिन उपाध्याय, डा. मनीष ढाबलिया, डा. अस्मिता निमजे, डा. संदीप महाजन थे। ‘मां मुझे अपने आंचल में छुपा ले, गले से लगा ले…’,‘ हे लो म्हारो सांभलो ऋणीचेरा राजा अजमल कंवरा रानी…’ ‘माता छे तू जगत जननी छे तू….’, ‘सांझ पढ़ी साथिया में तो पुराव्या…’ विशुद्ध गुजराती गीतों से पूरा वातावरण गूंज रहा है। बाल गायक सांची पुरोहित, कुंजल हुडिया ने नन्हें बच्चों के गरबे को आवाज दी। कोलकाता के गायक मधुभाई रायठट्ठा, जेनी भट्ट, नागपुर के गायक प्रणय कुथे, आकांशा नागरकर सुमधुर गीतों की बहार पेश कर रहे हैं।

कार्यक्रम की सफलतार्थ अध्यक्ष मुकेश कामवानी, महासचिव प्रफुल्ल गणात्रा, सचिव आकाश आचार्य, उपाध्यक्ष रामराज नाडार, अल्केश सेलानी, हरि सारडा, कोषाध्यक्ष भरत सोनी, सहसचिव गिरीश मेहता, राजू आचार्य, चंद्रकांत नथवानी, सहकोषाध्यक्ष विजय नाग्रेचा, आनंद कारिया, धनराज पुरोहित, सलाहकार समिति के राजेंद्र राठी, किशोर गणात्रा, विपिन वखारिया, प्रवीण दाठिया, विनोद नाग्रेचा, जमनादास कानाबार, राजू टांक, स्थायी आमंत्रित सदस्य जीतेंद्र लाल, किरीट कक्कड़, परेश मेहता, विवेक शुक्ला, भरत पुरोहित, रवि नाडार, राजू माहेश्वरी, सुनील हजारे, हंसमुख रायचड़ा, आशीष पलांदुरकर, सतीश गेदुरानी, जयेश रामखियानी, जयेश सेजपाल, गौरव बतरा, राधेश्याम चचड़ा, विराग जोशी, मनीष मनसाता, सुनील चचड़ा, अनिल मुनियाल, हर्षद लाखानी, भोला पटेल, मनीष हुडिया, विनय व्यास, निर्मल गुरिया, नितिन पारेख, गोपी वर्मा, भरत नाग्रेचा, करन वर्मा, राजकिशोर शाहू, चेतन सावला, दिनेश चचड़ा, प्रमोद हुडिया, संतोष शाहू, सागर वर्मा, राजेश डेगे अथक प्रयास कर रहे हैं।