Published On : Thu, Jun 25th, 2015

पुसद : सड़क दुर्घटना में एक की मौत


पुसद (यवतमाल)।
तहसील के पुसद-दिग्रस मार्ग स्थित बेलगव्हाण फाटे के पास आटोरिक्षा से यात्री ले जा रहा ऑटो के सामने अचानक मोर आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में आटोरिक्षा पलट गया. जिसमें आटो चालक की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री घायल हो गए. यह घटना मंगलवार को सुबह 7.30 बजे की है.

सूत्रों के अनुसार उमरखेड़ निवासी आटो चालक शेख इब्राहिम शेख खर्शिद (35) उमरखेड़ से पुसद मार्ग से दिग्रस की ओर आटोरिक्षा क्र. एम.एच-26-एसी-1519 से 5 यात्री लेकर जा रहा था. इस दौरान बेलगव्हाण जंगल से एक मोर तेज रफ्तार आटोरिक्षा के सामने आया. उसको बचाने के चक्कर में आटो चालक ने प्रयास किया और इस प्रयास में शेख इब्राहिम का आटो पर नियंत्रण छूट जाने आटो पलट गया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो 5 यात्री घायल हो गए. घायलों को दिग्रस के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया. इस मामले में शेख मुन्ना शेख अफजल की शिकायत पर पुसद ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement