बाभुलगांव (यवतमाल)। बाभुलगांव तहसील कार्यालय के साजा क्र. 21 घारफल के पटवारी संजय शेषराव नक्षणे (46) ने शिकायतकर्ता से खरेदी किए खेत का फेरफार एवं 7/12 तैयार करने के लिए 300 रुपए की मांग की थी. जहां शिकायकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी. यवतमाल के एसीबी ने जाल बिछाकर बाभुलगांव के एस. कुमार दोसा सेंटर पर नक्षणे को शिकायतकर्ता से 300 रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा.
यह कार्रवाई रिश्वत प्रतिबंधक ब्यूरो के डीवाईएसपी सतीश देशमुख, पुलिस उपअधिक्षक दिपक दलवी, पुलिस निरीक्षक नितिन लेव्हरकर, कर्मियों में विट्ठल आर्डेकर, प्रकाश शेंडे, नरेंद्र इंगोले, शैलेश ढोणे, अमोल महल्ले, निलेश पखाले, गजानन राठोड़, अनिल राजकुमार, किरण खेडकर, चालक विशाल धलवार ने की.

Representational Pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement