Published On : Wed, Dec 4th, 2019

प्याज से सस्ती है दालें – मोटवानी

Advertisement

राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान कर आम जनता को सस्ता प्याज उपलब्ध करवाए।

नागपुर पूरे देश मे प्याज की महंगाई ने हाहाकार मचा रखा है।।दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट अस्सो के सचिव प्रताप मोटवानी के अनुसार पूरे देश में प्याज की चिल्लर में दरे 100 से 150 के आसपास चल रही है ।नागपुर में भाव 100 -120 रुपये किलो के आसपास है। मोटवानी ने बताया कि इतना महंगा प्याज खाने की बजाय प्रोटीन और विटामिन से भरपूर दालों का सेवन करे जो कि प्याज से बेहद सस्ती है और दालों में प्याज का भी उपयोग नही होता।।।मोटवानी के अनुसार नागपुर होलसेल बाजारों में दालों के कम से कम और अधिकतम रेट अभी चल रहे है वह निम्नलिखित है।।1) चना दाल 52 से 60 रुपये, तुअर दाल 68 से 85, मसूर दाल 55 से 60 रुपये।बटाना दाल 58 से 60 रुपये और लाख लाखोड़ी दाल 48 से 50 ,मूंग मोगर और उड़द मोगर 80 से 100 तक।। चावल 25 से 45 तक और गेहूं 26 से 40 तक ज्वारी 30 से 45 तक ज्वार अच्छी क्वालिटी की उपलब्ध है अतः सभी दाले और अनाज प्याज से सस्ती है।अगर जनता प्याज का त्याग कर दालों का सेवन ज्यादा करेंगी तो उन्हें शरीर मे विटामिन प्रोटीन और शक्ति वर्धक एनर्जी मिलेंगी और प्याज की मांग कम होने से खुद ही भाव कम होंगे।।आजादी के बाद दूसरी बार प्याज की दरें दलहन अनाज से बेहद ज्यादा है।

प्रताप मोटवानी ने महाराष्ट्र में नई सरकार विराजमान हुई है।।जो कि खुद को किसानों और आम जनता की हितेषी बात रही है।तो ऐसी स्तिथि में प्याज की दरें कम होने तक सब्सिडी में सभी को राशन दुकान या खुद के स्टाल लगा कर राहत क्यों नही दिलवा रही है।।ज्यादा से ज्यादा 15/20 दिन की बात है।नई सरकार ने तुरंत इस पर निर्णय लेकर राज्य की जनता को राहत दिलवाए।।।लेकिन सरकार राहत जब दे आप दालों का सेवन करे।
प्रताप मोटवानी

सचिव होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट अस्सो नागपुर।