Published On : Mon, Feb 23rd, 2015

अचलपुर : पल्स पोलियो रहा सफल

Advertisement


उपविभागीय अधिकारी और उपाध्यक्ष ने पिलाये दो बुंद

Achalpur_Pulse_Poli_SDO_Maske_01
अचलपुर (अमरावती)। अचलपुर के उपजिला अस्पताल में रविवार 22 फरवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया. अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी श्यामकांत मस्के और उपाध्यक्ष नप हाजी मो. गनी और स्वास्थ्य सभापती राजू लोहिया ने छोटे-छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई. शहर में 60 केन्द्रों पर पल्स पोलियो टीकाकरण मुहिम चलाई गई. उपजिला अस्पताल में वैद्यकीय अधिक्षक डा. मो. जाकिर ने पोलियो अभियान को सफलता पुर्वक चलाने के लिए. शहर में भी अभियान की जानकारी देने के लिए प्रचार किया. शहर में विभिन्न केन्द्रों में पल्स पोलियो का लाभ नागरिकों ने लिया. अपने बालको को अभियान में सहभागी किया.

राष्ट्र को पोलियो मुक्त करने के लिए देह में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाई जा रहा है. जो रविवार के दिन सफलता मिलती है. इसी के चलते रविवार 22 फरवरी को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया. उपजिला अस्पताल में उपविभागीय अधिकारी श्यामकांत मस्के ने इस समय सभी का लाभ लेने की अपील की थी. इस में सभी वैद्यकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिती थी.