Advertisement
पुलगांव (वर्धा)। आर्वी-पुलगांव मार्ग पर आटो-कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच घायल हो गए. यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह घटी. प्रभा मुसले मृतक महिला है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आटो क्रमांक एमएच 32 सी 6836 से खेत मजदूर आर्वी के पास रसुलाबाद गांव में काम पर जा रहे थे. इस बीच पुलगांव की ओर आ रही कार क्रमांक एमएच 31 सीएन 2979 और आटो के बीच टक्कर हो गई. इसमें रसुलाबाद निवासी आटो चालक भूषण इंगोले (22), गुंजखेड़ा निवासी लता काले, प्रभा मुसले, पुलगांव के वल्लभनगर निवासी गोकर्णागवई, शालू राऊत गंभीर रूप से घायल हो गए. कार चालक प्रवीण चोरे को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य घायलों को सावंगी भेजा गया था, जहां उपचार के दौरान प्रभा मुसले की मौत हो गई है. पुलगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement