Published On : Sun, Dec 12th, 2021
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

पुलक प्याऊ का हुआ लोकार्पण

Advertisement

नागपुर : अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर और रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल फाउंडेशन पुणे के सहयोग से भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के 27 वे दीक्षा दिवस पर पुलक प्याऊ (वाटर कूलर) का लोकार्पण मानेवाड़ा रिंग रोड स्थित तपस्या विद्या मंदिर में शनिवार को हुआ.

दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते के हस्ते पुलक प्याऊ लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम में प्रमुखता से सेंट इग्निशय एज्युकेशन सोसाइटी के सचिव विजय वाटकर, श्री. दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल) के अध्यक्ष विनय सावलकर, सेवादल नागपुर के अध्यक्ष प्रवीण आगरे, समाजसेवी प्रशांत सवाने प्रमुखता से उपस्थित थे.

विधायक मोहन मते ने कहा लोगों को पानी पिलाना पुण्य का काम हैं. स्कूल के छात्रों के साथ रास्ते से आनेजानेवाले नागरिक इस तृष्णा तृप्ति का लाभ लेंगे. रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल फाउंडेशन पुणे और पुलक मंच परिवार ने बहुत अच्छा कार्य किया हैं. पुलक मंच परिवार के कार्यो की मुझे जानकारी हैं, नागपुर का यह सशक्त संगठन जन सेवा में हमेशा आगे रहता हैं. जैन धर्मगुरु पुलकसागरजी गुरुदेव का आशीर्वाद हम भक्तों पर हमेशा रहा हैं. मैं गुरुदेव को 27 वे दीक्षा दिवस की शुभकामना देता हूँ. प्रमुख अतिथि विजय वाटकर ने विचार व्यक्त किये. पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड ने कार्यक्रम की प्रस्तावना और संचालन किया. आभार रमेश उदेपुरकर ने माना.

कार्यक्रम में दिलीप सावलकर, शांतिनाथ भांगे, अनंतराव शिवणकर, सिद्धांत नखाते, नरेश मचाले, सुरेश महात्मे, अमोल भुसारी, प्रशांत कहाते, कल्पना सावलकर आरती महात्मे, हेमलता गडेकर, माधुरी सवाने, अमय वाटकर, श्रद्धा वाटकर, रुक्मिणी जेरोम, तपस्या एसकर, श्रीपाद सातफले, दीपक चौधरी, निखिल कुकडे, ट्रेसा डेविड आदि उपस्थित थे.