Published On : Fri, Sep 27th, 2019

पुलक मंच परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन 6 अक्टुंबर को

Advertisement

नागपुर : पुलक मंच परिवार का 21वा राष्ट्रीय अधिवेशन 6 अक्टुंबर को सुबह 7 बजे से अग्रसेन भवन, सिटी लाइट सूरत (गुजरात) मे हो रहा है.

मुनिश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के मीडिया प्रभारी रमेश उदेपुरकर ने बताया देशभर से 5000 प्रतिनिधि इस अधिवेशन मे उपस्थित रहेंगे. भारत गौरव राष्ट्रसंत शांतिदूत मुनिश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के सानिध्य मे अधिवेशन संपन्न होगा.

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वर्षभर सर्वोत्कृष्ट कार्य करनेवाले शाखा अध्यक्ष, शाखा महामंत्री को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड, उत्कृष्ठ कार्य करनेवाली शाखाओं को आचार्य पुष्पदंत अवार्ड, भगवान महावीर अवार्ड से सन्मानित किया जायेगा. आतंकवाद विरोधी मोर्चा के चैयरमेन ‘जिंदा शहीद’ के नाम से पहचाने जानेवाले मनिन्दरसिंह बिट्टा को पुलक भूषण अवार्ड से सन्मानित किया जायेगा. आगामी तीन वर्ष के लिये राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा.

नागपुर से 150 प्रतिनिधी 4 अक्टुंबर को सूरत के लिये प्रस्थान करेंगे. अधिवेशन मे उपस्थित रहनेवाले प्रतिनिधियों के आवास-निवास, भोजन की व्यवस्था चातुर्मास समिति द्वारा की गई है. अधिवेशन की सभी तैयारिया पूर्ण हो चुकी है.

अधिवेशन की पूर्व संध्या पर ‘मंच आइडियल’ का आयोजन किया गया है. चयनित मंच के 10 कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किये जायेंगे. पुलक मंच परिवार के सदस्यों को अधिवेशन मे ड्रेस कोड मे उपस्थित रहना अनिवार्य है.

Advertisement
Advertisement