Published On : Fri, Mar 5th, 2021

आदिवासी महिलाओं के लिये पुलक मंच परिवार ने गडचिरोली जिले में भेजी साड़ियां

Advertisement

नागपुर : अमरस्वरूप फाउंडेशन एवं पुलक मंच परिवार नागपुर द्वारा संचालित प्रकल्प कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस मदद केंद्र पोटेगांव, गडचिरोली में 50 नई साड़ियां, एवं जन संघर्ष समिति को लाहेरी में विश्व महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को वितरित करने के लिए 20 नई साड़ियां समिति के सदस्य श्री दत्ता शिर्के, आशीष खड़के को सौंपी गई.

अमरस्वरूप फाउंडेशन एवं पुलक मंच परिवार द्वारा संचालित प्रकल्प कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत अभी तक 5 से 6 बार स्वयं जाकर एवं आदिवासी क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के द्वारा साड़ियां, बर्तन, स्वेटर, कंबल, बच्चों के कपड़े वितरित किये है.

इस अवसर पर अखिल दिगंबर सैतवाल जैन संस्था के विदर्भ विभागीय सचिव राजेन्द्र नखाते, पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड, संजय नखाते, रमेश उदेपुरकर, अमोल भुसारी, निर्मल शाह, राहुल मोहर्ले, नितिन लांबाडे, मनीषा नखाते, प्रतिभा नखाते, ऋतुजा वंजारी आदि उपस्थित थे.