नागपुर: बेलतरोड़ी के शंकरपुर रोड लक्ष्मी विहार स्थित साईं सावली वृद्धाश्रम का स्थापना दिन 30 दिसंबर को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आश्रम के बुजुर्गो के साथ स्नेहसम्मेलन का और संगीत का एक सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दिन के विशेष अवसर पर नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त एवं साहित्य की दुनिया में एक विख्यात नाम भूषण कुमार उपाध्याय अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही शहर की महापौर नंदा जिचकार प्रमुख मेहमान के रूप में मौजूद रहेंगी. कार्यक्रम का समय शाम 5.30 से लेकर 8.30 बजे तक रहेगा. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ. विनोद केलझरकर, नगरसेविका ( सचिव ) विशाखा मोहोड़, कोषाध्यक्ष रविंद्र गीते ने इस कार्यक्रम में शामिल रहने की अपील लोगों से की है.
Published On :
Sat, Dec 29th, 2018
By Nagpur Today
साई सावली वृद्धाश्रम के स्थापना दिन पर स्नेहसम्मेलन का आयोजन होगा 30 दिसंबर को
Advertisement