पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) नेशनल काउंसिल PRSI National Council ने आज नागपुर चैप्टर को सर्वोत्तम कार्यक्रम (Best Program) के लिए वर्ष 2021 का राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा की है।
नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्री एस पी सिंह ने कहा कि सभी साथियों के सहयोग से प्राप्त इस पुरस्कार के बाद हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि वर्ष 2022 में हमें और अच्छा कार्य करना है।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अजीत पाठक,महासचिव श्री बाबजी याना तथा उपाध्यक्ष (पश्चिम) श्री उन्मेष दीक्षित एवं अन्य पदाधिकारियों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया है।
Advertisement










