Published On : Sat, Nov 4th, 2017

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर विभिन्न संघटनों का विरोध प्रदर्शन

Advertisement

NSUI, Nagpur University Morcha

नागपुर: छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एन.एस.यु.आइ, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस, युवा सेना (शिवसेना) और एन.यु.एस.यु संघटनों द्वारा नागपुर यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में इन संघटनाओं के पदाधिकारियों समेत विद्यार्थी भी मौजूद थे. संगठन के पदाधिकारियों ने तीव्र आंदोलन करते हुए चुनाव कक्ष में जाकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया बंद करा दी और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को बाहर कर दिया.

एन.एस.यु.आइ के अजीत सिंह और राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के शैलेन्द्र तिवारी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव लेने के लिए सिनेट चुनाव के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन छात्रों के हित में आगे न आते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का असली चेहरा सबके सामने आ गया. कई दिनों से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर संघटनों की ओर से कुलगुरु को निवेदन दिए जा रहे थे, साथ ही प्रदर्शन भी किया जा रहा था.

इस आंदोलन में एन.एस.यु.आइ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत सिंह, प्रदेश सचिव अभिषेक वर्धन सिंह, जिला अध्यक्ष आमिर नूरी, नीलेश कोड़े, प्रतीक कोल्हे, रोशन कुंभलकर,विनोद हजारे, शादाब सोफी, वैष्णवी भारद्वाज, मो.मुहीबुद्दीन, अभिजीत मेश्राम, अनिरुद्ध पांडे, शुभम सोमकुंवर, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, प्रवक्ता प्रदीप प्रसाद, मंगेश पंढरीपांडे, युवासेना के उपशहर प्रमुख विक्की मिश्रा, आशीष हाड़गे, गणेश सोलंके, एन.यु.एस.यु के धीरज पांडे, दिनेश यादव, सतीश पाली, शशांक लोखंडे समेत अन्य विद्यार्थी भी मौजूद थे.