Advertisement
नागपुर: दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षा शुरू है इसी दौरान एसएनडीएल द्वारा किए जा रहे बिजली कनेक्शन काटने की कार्यवाही दो महीने स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यालय में कंपनी के अधिकारी संजीव बरगर का घेराव किया गया. बिजली काटने से परीक्षार्थी एवं पालक में ख़ौफ़ का महोल है.
बच्चों के भविष्य के लिए दसवीं एवं बारहवी बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा होती है जिसे ध्यान में रखकर कनेक्शन काटने की कार्यवाही स्थगित ना करने पर तीव्र आंदोलन किए जाने की ऐसी चेतावनी अध्यक्ष विवेक रमेश निकोसे ने दी.
आंदोलन में विवेक निकोसे, सुनील जाधव, इंद्रजीत लोनारे, प्रशांत उके, नितिन बैसवारे, सावंत बाम्रत्वार, मोहम्मद सोहैल, विकास साखरे, आकाश नारनवारे, मनीष मोटवानी, शेख़ सोहेल खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.