Published On : Tue, Feb 21st, 2017

बंदर मुक्त रामटेक का बड़े पैमाने पर हो रहा विरोध

Advertisement


नागपुर:
जन शिकायत के आधार पर रामटेक वन विभाग ने कार्रवाई कर परिसर को बंदर मुक्त करने का अभियान शुरू किया है। लेकिन इस अभियान को लेकर वन्यजीव प्रेमियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। ख़ास बात यह है कि इस अभियान का विरोध करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चला कर वन विभाग के साथ अन्य विभागों को इसकी प्रति सौंपी गई।

वाइल्ड चैलेंजर्स ऑर्गेनाइज़ेशन की ओर से जानकारी दी गई कि वन विभाग ने तकरीबन ३०० से अधिक बंदरों को पकड़ कर जंगल भेजा है। लाल मुँह के साथ काले मुँह के बंदरों को पकड़ने से परिसर सुनसान लगने लगा है। कई परिवारों की रोज़ी रोटी इससे टिकी हुई है। संस्था की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर यह मुहिम बंद नहीं की गई तो इसका सड़क पर उतर कर विरोध किया जाएगा। बता दें कि पिंजरे का आकार छोटा होने को लेकर भी विरोध किया जा कहा है। विरोध राजनीतिक आपसी संघर्ष का रूप भी लेता जा रहा है।