Published On : Thu, Oct 29th, 2020

Video: MIHAN में अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लें

Advertisement

mihan nagpur property

नागपुर में प्रॉपर्टी का धंधा अपने चरम पर है। यहां जबरदस्त डेवेलपमेंट हो रहा है। इसी बीच कुछ जगह ऐसी भी हैं जहाँ बिल्डर्स बिना परमिशन के ऊंची-ऊंची इमारत खड़ी कर ले रहे हैं।

MIHAN में Directorate General of Civil Aviation यानि DGCA ने 29 बिल्डिंग्स को नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि बिल्डर्स ने बिना NOC के कई माले की ऊंची-ऊंची इमारतें खड़ी कर दीं

Gold Rate
23 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,36,300/-
Gold 22 KT ₹ 1,26,800/-
Silver/Kg ₹ 2,10,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके बाद DGCA ने ऐसे बिल्डर्स को नोटिस दिया है। ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किलें उन लोगों की है जिन्होंने उन बिल्डिंग्स में अपने लिए फ्लैट बुक करवाये हुए हैं, या खरीद चुके हैं।

बिल्डर्स अपने लालच के लिए मासूम लोगों के साथ धोखा कर जाते हैं और उनके किये की सजा खरीदारों को भुगतनी पड़ती है।

तो आप जब भी कोई फ्लैट, प्रॉपर्टी लेने जाएं तो अच्छी तरह से छानबीन कर लें। और अगर आप एयरपोर्ट के आस पास या MIHAN में प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो जरा सावधानी पूर्वक प्रोपर्टी खरीदें, कहीं बिल्डर्स के लुभावने वायदे आपके लिए मुसीबत न बन जाएं।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement