Published On : Wed, Aug 8th, 2018

सलमान की ‘भारत’ को छोड़कर प्रियंका ने शुरू की इस हिंदी फिल्म की शूटिंग, पोस्ट की SELFIE

नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को छोड़कर अब प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर और जायरा वसीम ने सोनाली बोस की ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग शुरू कर दी है. सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, लंदन और अंडमान में होगी.

जूही चतुर्वेदी ने फिल्म के संवाद लिखे हैं और प्रीतम चक्रवर्ती फिल्म का संगीत दे रहे हैं. यह रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित होगी. फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर प्रियंका ने कहा, “मैं इस फिल्म में खो जाने की उम्मीद कर रही हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत खास है. जैसे ही मैंने इसे पढ़ा, मुझे पता था कि मैं इसका हिस्सा बनूंगी, इसलिए मैं कलाकार और सह-निर्माता के तौर पर दोनों दो टोपियां पहने हूं.”

Advertisement

उन्होंने कहा, “दोनों पहलुओं में, मैं फिल्म में मौजूद कलाकारों और तकनीशियनों की अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए भी उत्साहित हूं.” फरहान ने फिल्म को खूबसूरत कहानी बताया.

उन्होंने कहा,”मैं प्रियंका के साथ दोबारा और रोनी और सिड के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.” फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में बुधवार को शुरू हुआ. जायरा भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं. ‘द स्काई इज पिंक’ की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद प्रेरक वक्ता बन गईं थीं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement