नागपुर। कोविड-19 महामारी की संभावित चौथी लहर की तैयारी में सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई गई। कोविड-19 के संभावित प्रसार को मद्देनज़र रखते हुए संजय खंडारे, प्रमुख सचिव, जनस्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों की समीक्षा के लिए कामठी उप जिला अस्पताल का सीधा दौरा। उपजिला अस्पताल के दौरे के समय प्रधान सचिव ने कामठी उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पी.एस.ए. प्लांट, डॉक्टरों व स्टाफ का प्रशिक्षण व कौशल स्तर, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता आदि पहलुओं का जायज़ा लिया। साथ ही अस्पताल के दवा भंडार, कोविड-19 मरीजों के लिए तैयार वार्ड, मेडिकल उपकरणों की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर व सांद्रक के उपयोग में स्टाफ का प्रशिक्षण आदि विषयों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव के साथ उप निदेशक डाॅ. विनीता जैन भी उपस्थित थीं। दोनों ने उपस्थित डॉक्टरों और कर्मचारियों को कोविड-19 की अगली संभावित लहर के लिए पूरी तरह तैयार रहने की सलाह दी।









