काटोल- ग्रामीण अस्पताल कर रहा आयोजन
नागपुर: प्रधानमंत्री मोतिया बिंद मुक्त भारत अभियान के तहत महाराष्ट्र सरकार के जन स्वास्थ्य आरोग्य विभाग द्वारा काटोल ग्रामीण चिकित्सालय में बुधवार 7 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक काटोल तहसील एवं काटोल नगरपालिका के नागरिकों के जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आखों के जांच के लिए प्रधानमंत्री मोतीयाबिंद मुक्त भारत अभियान के माध्यम से मोतियाबिंद (कैट्रेकट) जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त शिविर में शासकिय मेडिकल कॉलेज, नागपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के जांच दल के उपस्थित में मरीज़ों की आंखों की जांच कि जाएगी। विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों द्वारा ग्रामीण अस्पताल काटोल में अपनी आंखों की जांच और निदान करवाने का आवाहन काटोल ग्रामीण अस्पताल के अधिक्षक डॉ दिनेश डावरे ने किया है।
साथ में ही शिविर में जांच किए गए सभी रोगियों का मोतियाबिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण का ऑपरेशन नि:शुल्क किया जाएगा। यह जानकारी भी अधीक्षक डॉ दिनेश डावरे ने दी है।