नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नागपुर में होंगे। पार्टी के सबसे बड़े नेता के शहरागमन पर जाहिर है कार्यकर्त्ता उत्साह में है पर अफ़सोस ये है की सुरक्षा कारणों ने न तो किसी कार्यकर्त्ता से मिल पाएंगे और न ही उनका स्वागत कर पाएंगे। बावजूद इसके जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के मुताबिक प्रधानमंत्री का पार्टी कार्यकर्त्ता जोरदार तरीके से स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की जानकारी देने पत्रकारों से मुखातिब हुए पालकमंत्री ने बताया की एयरपोर्ट से लेकर मनकापुर तक प्रधानमंत्री का जबरजस्त स्वागत होगा। सुरक्षा की वजह से कारकार्ताओ को भले ही उनके स्वागत का प्रत्यक्ष मौका न मिल पाए लेकिन शहर की सड़को के अगल बगल इकट्ठा होकर कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री के प्रति अपने प्रेम और आदरभाव को उन तक पहुँचायेगे।
Published On :
Thu, Apr 13th, 2017
By Nagpur Today
प्रधानमंत्री के नगरागमन पर होगा जंगी स्वागत – पालकमंत्री
Advertisement