Published On : Wed, Jul 24th, 2019

“तुझे गीत गाण्यासाठी” की 25 जुलाई 2019 को होगी प्रस्तुति

Advertisement

दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर एवं ओम श्री साई बहुद्देशीय संस्था, नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्व. सुधीर फडके जन्मशताब्दी सांगता समारोह के उपलक्ष में “तुझे गीत गाण्यासाठी” इस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25 जुलाई 2019 को शाम 6.30 बजे सायंटीफ़िक सभागृह, लक्ष्मी नगर, नागपुर में किया जा रहा है।

‘तुझे गीत गाण्यासाठी’ यह कार्यक्रम मराठी गीतों का द्रुक-श्राव्य कार्यक्रम है। इसमें लोकप्रिय चित्रपट गीत व भाव गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस सुमधुर संगीतमय कार्यक्रम में नागपुर के श्री श्याम देशपांडे, श्री शशांक दंडे, श्री ज्ञानेश्वर खिंची, श्री आनंद फडणवीस, श्रीमती मंजिरी अय्यर, सोनाली दीक्षित अपनी गायकी प्रस्तुत करेगे। इनकी साथ संगत श्री गोविंद गडीकर, श्री मोरेश्वर दहासहस्त्र करेगे। इस कार्यक्रम की निर्मिति व संकल्पना श्वेता परमाल ने की है।

Gold Rate
19 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,55,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम में संस्कार भारती, नागपुर की अध्यक्षा श्रीमती कांचनताई गडकरी एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर की प्रमुख रूप से उपस्थिती रहेगी।

कार्यक्रम निःशुल्क रखा गया है। अत: सभी कलाप्रेमी तथा रसिक श्रोताओं ने भारी संख्या में उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं ऐसा आवाहन आयोजकों की ओर से किया गया है।

Advertisement
Advertisement