Published On : Thu, Sep 16th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

फुटाला तालाब में गणेश विसर्जन की तैयारियां पूरी

Advertisement

नागपुर: नागपुर महानगरपालिका ने इस साल शहर के सभी तालाबों में गणेश प्रतिमा के विसर्जन पर रोक लगा दी है। धरमपेठ ज़ोन के अंतर्गत फुटाला तालाब में टिन की दीवारें बिछाई गई हैं और तालाब में मूर्तियों के विसर्जन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

गुरुवार को धरमपेठ ज़ोन के अध्यक्ष सुनील हिरनवार, पार्षद डाॅ. परिणीता फुके, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे ने इन व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

फुटाला तालाब के आसपास के क्षेत्र में विसर्जन के लिए एक कृत्रिम तालाब स्थापित किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। यहां श्रद्धालुओं के लिए 10 मध्यम आकर के विसर्जन टैंक और 4 बड़े टैंक उपलब्ध हैं।

ग्रीन विजिल फाउंडेशन के कौस्तुभ चटर्जी और सुरभि जायसवाल और उनके सहयोगी इस इको फ्रेंडली प्रकल्प में नागपुर महानगरपालिका का साथ दे रहे हैं।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement