Published On : Mon, Oct 21st, 2019

दक्षिण के उमेदवार प्रमोद मानमोड़े ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

Advertisement

नागपुर– भले ही प्रशासन की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात की जा रही हो. लेकिन शहर में ही ऐसे कई उमेदवार है जो प्रशासन के नियमों की धज्जिया उड़ा रहे है. ऐसा ही कुछ नजारा दक्षिण के निर्दलीय उमेदवार प्रमोद मानमोड़े के बूथ पर देखने को मिला है. कुकड़े ले ऑउट में प्रमोद मानमोड़े के सभी बूथों पर उनके बैनर लगे हुए है.

नियम यह है की मतदान से 48 घंटे पहले चुनावी प्रचार बंद किया जाता है. लेकिन दक्षिण नागपुर के निर्दलीय उमेदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे प्रमोद मानमोड़े की ओर से क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर अपने चुनाव चिन्ह के बैनर लगाए है.

जिसके कारण यह पूरी तरह से आचार सहिंता का उल्लंघन है. जिलाधिकारी और चुनाव आयोग ने भी इस बार सख्त हिदायत दी थी और आदेश भी दिए थे. जिसके बाद अब यह देखना होगा की जिलाधिकारी कार्यालय आचार संहिता के उल्लंघन पर मानमोड़े पर क्या कार्रवाई करता है.