Published On : Tue, May 19th, 2015

नागपुर : प्रभा जगनाडे गांधीबाग-महल झोन सभापति पद पर विराजमान

Advertisement

Gandhibag Zone padgarhan News 18 May 2015
नागपुर। प्रभा जगनाडे जैसी कर्मठ महिला झोन सभापति पद पर विराजमान हो रही है. ये ख़ुशी की बात है. उनका जनसंपर्क ध्यान में रखते हुए उनके नेतृत्व में झोन का नए तरीके से अभिनव प्रकल्प स्वयंसेवी संस्थान के माध्यम से चलाकर प्रतिष्ठा स्थापित करे. ऐसा महापौर प्रवीण दटके ने व्यक्त किया. गांधीबाग़-महल झोन सभापति प्रभा जगनाडे का झोन कार्यालय में पदग्रहण समारंभ आयोजित किया गया. इस दौरान अध्यक्षपद पर मार्गदर्शन करते हुए महापौर बोल रहे थे.

इस दौरान मध्य नागपुर के विधायक विकास कुंभारे, स्थायी समिति सभापति रमेश शिंगारे, सत्तापक्ष नेता दयाशंकर तिवारी, परिवहन समिति सभापति सुधीर (बंडू) राऊत, पूर्व स्थायी समिति सभापति बाल्या बोरकर, पूर्व झोन सभापति रमेश पुणेकर, सहाय्यक आयुक्त राजू भिवगडे आदि विराजमान थे.

महापौर ने आगे कहां इसके पहले पूर्व सभापति रमेश पुणेकर ने झोन की नियमित बैठक लेकर उत्तम कार्य किया. ऐसा ही सहकार्य नव निर्वाचित सभापति प्रभाताई जगनाडे भी सभी नगरसेवक-अधिकारी करेंगे ऐसा विश्वास व्यक्त किया. तथा इसके पहले शहर का बजट तैयार किया जाता था उसी तर्ज पर झोन और प्रभाग का बजेट तैयार की किया जा रहा है. ऐसी जानकारी उन्होंने दी.

विधायक विकास कुंभारे ने कहां कि, गांधीबाग झोन में पारिवारिक माहौल है और सहकार्य से काम किये जाते है. वैसा ही सहकार्य प्रभा जगनाडे दे ऐसी अपेक्षा व्यक्त की. तथा हर समय नियम पर उंगली रखने से नही चलेगा, नागरिकों के हित में निर्णय लेकर समस्या सुलझाने का आवाहन किया गया.

शुरुवात में महापौर और अन्य मान्यवरों का स्वागत किया गया. उसके बाद पूर्व सभापति रमेश पुणेकर और प्रभा जगनाडे का महापौर प्रवीण दटके ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद झोन सभापति आसानपर विराजमान किया. कार्यक्रम में नगरसेविका रश्मी फडणवीस विद्या कन्हेरे, वंदना इंगोले, नगरसेवक राजेश घोडपागे संजय बोंडे, पूर्व नगरसेविका उषा शाईवाले, भाजपा की कीर्तिदा अजमेर मायाताई हाडे, काकी गुजर, आशा देशमुख, ललित बोंद्रे समेत अधिकारी – कर्मचारी नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे.

कार्यक्रम का संचालन जेष्ठ नगरसेवक बंडू राउत ने तथा आभार सहा आयुक्त राजू भिवगडे ने किया.