Published On : Tue, Aug 11th, 2020

कलेक्टर श्री सुमन को एनजीओ ने सौंपी पी.पी.ई. किट

Advertisement

ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की पहल

छिंदवाड़ा-कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन को आज कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सौंसर द्वारा 40 पी.पी.ई. किट प्रदाय की गई । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश, ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के प्रमुख श्री विजय धवले व समन्यवक श्री पंकज शर्मा उपस्थित थे।

संस्थान ने 10 पी.पी.ई. किट जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के लिये प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी को प्रदाय की।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा कोरोना लॉकडाउन की शुरुआत से सौंसर और पांढुर्णा विकासखंड में दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों को राशन सामग्री, आवश्यक दवाइयां, सैनिटाइजर, मास्क आदि वितरित किये जा रहे हैं तथा मानसिक स्वास्थ्य और दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा हैं जिसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल रहा है और वे आत्मनिर्भर होकर जीवनयापन कर रहे हैं।