Nagpur: केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने नागपुर के काँग्रेस नगर इलाके में महावितरण की स्मार्ट ग्रिड योजना को मंजूरी दे दी है। बिजली वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को इस योजना के क्रियान्वयन का आदेश दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने पायलट’प्रोजेक्ट के तौर विदर्भ में नागपुर से काँग्रेस नगर और अमरावती शहर का चुनाव किया था।
केंद्र सरकार के निर्देश के बाद ऊर्जा विभाग ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र को सौपी थी। राष्ट्रीय स्मार्ट ग्रिड मिशन के तहत काँग्रेस नगर इलाके के लिए 139 . 15 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट बनाया था। जिस प्रोजेक्ट में 30 % यानी 41 . 74 करोड़ रूपए का अनुदान केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय देगा।
स्मार्ट ग्रिड योजना के तहत बिजली उत्पादन ,वितरण और ग्राहक यह सिस्टम स्मार्ट बनाया जायेगा। ऊर्जा मंत्री के मुताबिक स्मार्ट ग्रिड योजना के तहत बिजली उत्पादन से लेकर वितरण तक की व्यवस्था ऑनलाइन होगी। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर ग्राहकों को बेहतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

