Published On : Mon, Aug 21st, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

थानेदार की कार ने बाइक को ठोंका एक की मौत ,दो गंभीर कोंढाली थानांतर्गत दुधाला परिसर में हादसा

Advertisement

कोंढाली थानेदार की निजी कार की चपेट में आकर बाइक सवार एक शख्स की जान चली गई तथा 2 अन्य जख्मी हो गए. हादसा नागपुर- अमरावती हाईवे पर दुधाला परिसर में शनिवार 19 अगस्त की दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ. मृतक शांताराम गोविंद चन्ने (48 वर्ष, शनिवारपेठ, कोंढाली, तह. काटोल) है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंढाली निवासी रवींद्र ठवले (40) संतरे के व्यापारी हैं. वे शांताराम व विनोद पोकले (40, कोंढाली) के साथ संतरे का बाग़ देखने गए थे. वे बाइक क्र. एमएच 40 / डब्ल्यू 0755 पर कोंढाली लौट रहे थे. दुधाला परिसर में नागपुर की दिशा से आ रही कार क्र. एमएच 27/बीजेड 5201 ने बाइक को ठोंक दिया.

Gold Rate
01 Aug 2025
Gold 24 KT 98,100 /-
Gold 22 KT 91,200 /-
Silver/Kg ₹ - ₹- ₹1,10,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवींद्र ठवले और विनोद पोकले रोड के किनारे दूर फिका गए. शांताराम चन्ने रोड पर गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई. कार सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज चौधरी चला रहे थे. वे नरखेड़ तहसील अंतर्गत जलालखेड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार हैं. उन्होंने फौरन तीनों घायलों को कोंढाली के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टर ने प्रथमोपचार कर उन्हें नागपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वहां रात में शांताराम चन्ने ने दम तोड़ दिया. कोंढाली पुलिस ने कार चालक एपीआई मनोज चौधरी पर केस दर्ज किया है. पीएसआई धवल देशमुख जांच कर रहे हैं.

मुआवजे की मांग : शांताराम चन्ने कोंढाली में संतरे और सब्जी-भाजी बेचकर परिवार संभाल रहे थे. परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. शांताराम घर में इकलौते कमाने वाले थे. उनकी दुर्घटना में मौत से परिवार पर लालन-पालन का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है.

Advertisement
Advertisement