Published On : Thu, Apr 15th, 2021

कामठी परिसर में कंटेनर में निर्दयता से भरे 63 गौवंश को पुलिस ने दिया जीवनदान

Advertisement

तस्करी करनेवाले आरोपी को किया गिरफ्तार

नागपुर– देश में और राज्य में गौवंश हत्या पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन फिर भी तस्करों के हौसले बुलंद है और आए दिन गौवंश की तस्करी के मामले सामने आ रहे है. तस्कर इतने चालाक हो गए है की बड़े कंटेनर में जानवरों की तस्करी की जा रही है. ऐसी ही एक घटना बुधवार को कामठी परिसर में हुई.

जिसमें नागपुर क्राइम ब्रांच ने एक कंटेनर में लेकर जा रहे गौवंश को मुक्त करवाया और इसमें से 63 गौवंश को श्री गौसेवा समिति के पास भेजा. इसमें निर्दयता से जानवरों के पैर बांधे गए थे. इसमें एक आरोपी वाहनचालक मो. जाकिर वल्द मो. जहीर को गिरफ्तार किया गया है और वो मध्यप्रदेश के भोपाल का रहनेवाला है. इसके साथ ही कंटेनर को भी जब्त किया गया है.

इस कार्रवाई में कुल 12,60,000 रुपए के जानवर और लॉजीस्टिक कंटेनर जिसकी कीमत 15,00,000 रुपए आंकी गई है, उसे भी जब्त किया गया है. सुचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पीसीआर में भेजा गया है.

यह कार्रवाई जोन 5 के पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल, सहायक पुलिस आयुक्त रोशन पंडित और पुलिस निरीक्षक मंगेश काले के मार्गदर्शन में की गई है.