Advertisement
अति सुरक्षित पीएम ऑफिस के एक हिस्से में मंगलवार को तड़के आग लग गई । आग कमरा नंबर 242 में लगी थी।। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद ये हादसा हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंगलवार को करीब सुबह करीब 3.30 बजे आग लगी थी।
इसके बाद करीब 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों ने बताया कि उनकी टीम ने करीब 20 मिनट बाद इस आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग की वजह से कमरा धुंआ से भर गया था। यह कमरा पीएमओ में दूसरे तल पर स्थित है।
अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि पीएमओ के आधिकारिक दस्तावेज आग की चपेट में आए हैं या नहीं। साथ ही आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा भी नहीं लग पाया है।