Published On : Fri, Apr 14th, 2017

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के विजेताओं को पीएम ने सौपा पुरस्कार

Advertisement

Prime Minister Sh. Narendra Modi felicitating 20 year-old Shradha Mohan Mengshette, a second year student of Electrical Engineering from Latur district in Maharashtra, who won the award of Rs.1 crore through mega draw for consumers in Lucky Grahak Yojana.


नागपुर
: केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की घोषणा करते हुए जनता के बीच इसे बढ़ावा देने के लिए ईनामी योजना शुरू की थी। जिसके विजेताओं को शुक्रवार को डिजिधन मेले के दौरान ईनाम का वितरण किया गया। ग्राहक और व्यापारी इन वर्गों में आयोजित इस इनामी प्रतियोगिता में करीब 240 करोड़ के कैश ईनाम बाटे गए है। इस योजना के विजेताओं का चयन 9 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी के हस्ते किया गया।

जाने किसे मिला ईनाम

डिजिधन व्यापर पुरस्कार
प्रथम – जी आर राधाकृष्णन – 50 लाख
द्वितीय – रागनी राजेंद्र उत्तेकर – 25 लाख
तृतीय – शेख ऱफी – 12 लाख

Gold Rate
28 April 2025
Gold 24 KT 95,700 /-
Gold 22 KT 89,000 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

डीजीधन लकी ग्राहक
प्रथम – श्रद्धा मोगशेट्टी – 1 करोड़
द्वितीय – हार्दिक प्रजापति – 50 लाख
तृतीय – भरत सिंह – 25 लाख


डिजिधन व्यापर पुरस्कार जीतने वाले जीआरटी ज्वेलर्स के जी आर राधाकृष्णन ने पुरस्कार के रूप में प्राप्त राशि को निर्मल गंगा अभियान के लिए प्रधानमंत्री के लिए दिया है।

Advertisement
Advertisement