Published On : Sat, Nov 2nd, 2019

बेलगांव के सीबीएसई स्केटिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल

Advertisement

नागपुर– कर्नाटक के बेलगाँव में संपन्न हुए स्केटिंग गेम्स के सीबीएसई झोनल चैंपियनशिप में नागपुर शहर के शिवाजी स्केटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने इसमें शामिल होकर मेडल हासिल किए है. यह नागपुर शहर के लिए गौरव की बात हैं.अब आगे बेलगांव में 27 नवंबर से सीबीएसई नेशनल चैंपियनशिप के लिए स्केटर्स के चयन होगा।

इस प्रतियोगिता में मेडल लेनेवाले खिलाड़ियों में यू 8-जी – मिहिका अगाशे – 2 गोल्ड मेडल (500-1000 मिटर),यू 8-बी – वेद बालपांडे – 1 सिल्वर (1000 मिटर),यू 8-बी – आरव जांभूळकर – 1 सिल्वर (1000 मिटर), यू 10-जी – खुशी लखोटिया – 2 गोल्ड (500-1000 मिटर),यू 10-जी – रिद्धि पुरोहीत – 1 सिल्वर (1000 मिटर), यू 10-जी – चैतन्य जयस्वाल – 1 सिल्वर (300 मिटर),यू 10-बी – समीर वानखेडे – 2 ब्रॉन्ज़ (500-1000 मिटर), डिएसओ यू 17-जी – हर्षिता ड्युबली- 4 ब्रॉन्ज़ (500, 1000 मिटर, रस्ता आणि 1 लॅम्प),यू 10-बी – शर्विल पंडीलवार – 1 गोल्ड (1000 मिटर) हासिल किए है.

इन सफल स्केटर्स ने डीएसओ जिला और विभागीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया है. जिसके कारण खोपोली स्थित डीएसओ राज्यस्तरीय चैंपियनशिप के लिए भी इनका चयन हुआ है.लेकिन अब तक राज्य की चैंपियनशिप की तारीख की घोषणा नहीं हुई है. सभी सफल खिलाड़ी खोपोली में होनेवाले चैंपियनशिप के लिए तैयार है. सभी एज ग्रुप के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्केटर्स की प्रशिक्षक टिफन सिन्हा और सुचित्रा दांडेकर के अंतर्गत शुरू है.