Published On : Mon, Jun 25th, 2018

महाराष्ट्र: तीन महीने के लिए प्लास्टिक बैन टालने के निर्णय पर लग सकती है मुहर

नागपुर: सीएएमटी के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष दीपेन अग्रवाल के अधीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने प्लास्टिक बैन को तीन महीने के लिए टालने का निर्णय लिया है. इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी.मानसून महीने को ध्यान मे्ं रखते हुए इस बैन को तीन महीने के लिए बढ़ाए जाने की सूचना है.

बता दें, पिछली स्टोरी में नागपुर टुडे ने प्लास्टिक बैन से मानसून के दौरान खाद्य पदार्थों के लाने ले जाने समेत ग़रीबों की टपकती छतों के पॉलिथीन से बचाव के विकल्पों के छीनने का सवाल उठाया था.

Advertisement

राशन दुकानों में भी कपड़े की थैलियों का विकल्प न होने से इसमें बड़ी तकलीफ़ होने की समस्या थी. ऐसे में सरकार से एक समझदारी भरा निर्णय लिए जाने की सभी को अपेक्षा थी. इस निर्णय से दुकानदारों समेत आम लोगों को राहत मिलेगी. दीपेन अग्रवाल ने सीएम के इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement