Published On : Wed, Apr 26th, 2017

गोंदिया में ट्रेनी प्लेन क्रैश, 2 पायलटों की मौत

Advertisement

गोंदिया:  खैरलांजी में बुधवार सुबह एक ट्रेनी प्लेन हाइटेंशन तार से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में 2 पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें एक लेडी पायलट है। टुकड़ों में होकर बिखरा प्लेन…

– प्लेन ने सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में स्थित बिरसी हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी।

– प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लावनी और महाराष्ट्र के देवरी के बीच बैनगंगा नदी के किनारे सुबह करीब 10 बजे यह ट्रेनी प्लेन हाईटेंशन तार से टकरा गया। प्लेन क्रैश होने के बाद टुकड़ों में टूटकर बिखर गया।

पुलिस का क्या कहना है?

– दूसरी तरफ, बालाघाट आईजी जी. जनार्दन का कहना है कि प्लेन पक्षी से टकराकर क्रैश हुआ।
– बालाघाट एसपी अमित सांघी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही खैरलांजी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
– दोनों पायलट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट से ट्रेनिंग ले रहे थे।