Published On : Mon, Oct 15th, 2018

पिस्तौल के साथ धरा गया युवक

Advertisement

नागपुर: महज शौक के लिए अपने पास पिस्तौल रखना एक युवक को भारी पड़ गया. क्राइम ब्रांच के यूनिट-4 को उसके पास पिस्तौल होने की जानकारी मिली. तुरंत जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया आरोपी जाटतरोड़ी, इमामवाड़ा निवासी विक्की उर्फ मोहन गेंदलाल भोरजार (28) बताया गया. विक्की का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं है, लेकिन उसकी परिसर के कुछ आपराधिक तत्वों से दोस्ती है.

पुलिस दस्ते को जानकारी मिली कि विक्की के पास पिस्तौल है. खबर मिलते ही रामबाग रोड पर जाल बिछाया गया. शुभम स्टील के सामने पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. तलाशी लेने पर उसके पास पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई, लेकिन उसमें कारतूस नहीं थे. पूछताछ में विक्की ने इमामवाड़ा के ही एक क्रिमिनल द्वारा पिस्तौल दिए जाने की जानकारी दी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी है. शौकिया तौर पर अपना दब-दबा बनाने के लिए वह पिस्तौल लेकर घूम रहा था. उसके खिलाफ इमामवाड़ा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

डीसीपी संभाजी कदम और एसीपी संजीव कांबले के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर विश्वनाथ चौहान, एपीआई किरण चौगले, प्रदीप अतुलकर, पीएसआई मनीष वाकोड़े, एएसआई रमेश उमाठे, हेडकांस्टेबल बट्टूलाल पांडेय, नरसिंह दमाहे, सतीश मेश्राम, सुधाकर धंदर, देवेंद्र चव्हाण, रवींद्र राऊत, सतीश निमजे, प्रशांत कोड़ापे, अविनाश ठाकुर, ज्ञानेश्वर तांदुलकर, दीपक झाड़े और राजेंद्र तिवारी ने कार्रवाई को अंजाम दिया.