Published On : Mon, Apr 2nd, 2018

​​पि.आय.ई.टी के विद्यार्थियों को नई कन्सेप्ट अवार्ड मिला

Advertisement


नागपुर: लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित प्रियदर्शनी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल में आयोजित ६ नेशनल लेवल वर्किंग मॉडल स्पर्धा निर्माण २०१८ में भाग लिया पि.आय.ई. टी के विद्यार्थियों टूल्स फॉर विसुअली इम्पेरेड पीपल इस पर प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शित किया.

इस मॉडल में दो वर्किंग मॉडल है एक है जिसमे नेत्रहीन लोगो को चलते समय कोई बाधा आये तो बजर बजेंगे और वाइब्रेटर से वो स्टिक विबरते करने लगेंगी और दूसरे मॉडल यह है की नेत्रहीन व्यक्ति कही खो गया थो उसका जीपीएस द्वारा लोकेशन पत्ता कर सकेंगे इस प्रोजेक्ट मॉडल में अटमेगा १६ माइक्रो कंट्रोलर, अल्ट्रासोनिक सेंसर, जीपीस मॉडल का उपयोग किया गया है इसमें एम्बेडेड सी भाषा, और ए.वी.आर स्टूडियो का प्रोग्रामिंग के लिए इस्तेमाल किया गया. इस प्रोजेक्ट को लोकेश करंगाले, क्षितिज श्रीवास्तवा , आंकाक्षा घाटे ,राशि चौकसे इन्होने विभाग प्रमुख डॉ. प्रकाश प्रसाद इनके मार्गदर्शन में इस प्रोजेक्ट मॉडल बनाया गया.

यह पुरस्कार मिलने पर संस्था के अदकश्य डॉ. सतीश चतुर्वेदी, सचिव आभा चतुर्वेदी, संचालक दुष्यंत चतुर्वेदी, संचालक अभिजीत देशमुख, प्राचार्य डॉ. विवेक नानौटी, उप-प्राचार्य डॉ. जी.ऍम. आसुटकर इन्होने अभिनन्दन किया .