Published On : Thu, Oct 20th, 2016

4 नवंबर से हर रविवार को रहंगे पेट्रोल पंप बंद

Advertisement

Petrol Pump

नागपुर: आगामी 4 नवंबर 2016 से देशभर के करीब 53 हजार पेट्रोल पंप रविवार और पब्लिक हॉलिडे के दिन बंद रहने वाले है. ये जानकारी विदर्भ पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंग बावेजा ने गुरुवार को आयोजित एक पत्र परिषद के दौरान दी. इस दौरान बावेजा ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय से पेट्रोल डीजल असोसिएशन ने पेट्रोल पंप मालिको और ग्राहकों को होनेवाले आर्थिक नुकसान अवगत कराया था जिस पर पेट्रोलियम मंत्रालय ने ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद 19 अक्टूबर को देशभर मे पेट्रोलियम मंत्रालय और केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हो पाया.

इसी बात को लेकर देशभर के पेट्रोल पंप चालको ने निर्णय लिया है कि अब जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हर रविवार और पब्लिक हॉलिडे पर देशभर मे पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे. वही पेट्रोल पंप सोमवार से शनिवार का शुरू होने समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होगा.

जो पेट्रोल पंप असोसिएशन के आंदोलन का एक रूप रहेगा विदर्भ पेट्रोलियम एसोसिएशन द्वारा स्पष्ठ किया गया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक ये निर्णय बरक़रार रहेगा.