Published On : Mon, Mar 9th, 2020

परीक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति

Advertisement

नागपुर– मुस्लिम समाज की लड़कियों को 12वी तथा 10वी की परीक्षा में हिजाब तथा नक़ाब पहनने पर रोक लगाने का मामला सामने आया था. जिसमें विद्यार्थियों द्वारा शिकायत करने पर विभागीय शिक्षा मंडल ने निर्णय लिया है कि मुस्लिम विद्यार्थी हिजाब पहन सकते है.

अनुमति के संदर्भ में RTE एक्शन कमिटी के चेयरमैन शाहिद शरीफ़ ने बताया है कि नियम अनुसार यह भेदभाव बरतने का मामला है और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का भेदभाव बरता नहीं जा सकता, मण्डल ने इसके लिए प्रशासन से छात्राओ पर शक होने पर महिला पुलिस कर्मचारी से जाँच करने का आग्रह किया है और मुस्लिम विद्यार्थी हिजाब तथा नक़ाब पहन कर परीक्षा दे सकते हैं.

शरीफ ने कहा की अभ्यार्थियों को अगर रोका गया या किसी प्रकार की यातना दी गई तो वह स्वयं कमेटी से शिकायत कर सकते हैं.