Published On : Sat, May 15th, 2021

कोरोना की पहली लहर के बाद जनता और सरकार लापरवाह हो गई : आरएसएस प्रमुख

Advertisement

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने आज कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की पहली लहर के बाद देश के सभी वर्गों द्वारा बरती गई लापरवाही का मुद्दा उठाया, जिसके कारण देश राष्ट्रव्यापी चिकित्सा संकट का सामना कर रहा है. भागवत ने आज कहा कि “पहली लहर के बाद हम सब लापरवाह हो गए. लोग, सरकारें, प्रशासन.. हम सभी जानते थे कि यह (दूसरी लहर) आ रही है. डॉक्टरों ने हमें चेतावनी दी थी, फिर भी हम लापरवाही कर रहे थे.”

मोहन भागवत ने कहा कि “अब वे हमें बताते हैं कि एक तीसरी लहर आ सकती है. तो क्या हमें इससे डरना चाहिए? या वायरस के खिलाफ लड़ने और जीतने के लिए सही रवैया अपनाना है?” उन्होंने यह बात आरएसएस द्वारा आयोजित व्याख्यान श्रृंखला ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ में कही. आरएसएस द्वारा यह व्याख्यान श्रृंखला लोगों में आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संचार करने के लिए आयोजित की जा रही है ताकि वे कोरोना महामारी से लड़ने में सक्षम हो सकें.

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने भविष्य की ओर राष्ट्र का ध्यान केंद्रित करने की बात कही ताकि लोग और सरकार वर्तमान अनुभवों से सीखकर इसके लिए तैयार हो सकें. उन्होंने भारत के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने की बात कही. भागवत ने भारतीयों को आज की गलतियों से सीखकर संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए आत्मविश्वास विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया.

विभिन्न सामाजिक सेवा समूहों के सहयोग से आरएसएस की “कोविड रिस्पांस टीम” द्वारा समन्वित यह श्रृंखला 11 मई से पांच दिनों तक आयोजित की जा रही है. इसमें ऑनलाइन वक्ताओं में विप्रो समूह के संस्थापक अजीम प्रेमजी और आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव शामिल हैं.

आज आरएसएस प्रमुख अपने व्याख्यान में एक उद्धरण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल की मेज हमेशा एक ‘कोट’ लिखा रखा होता था. इसमें लिखा था “इस कार्यालय में कोई निराशावाद नहीं है. हमें हार की संभावना में कोई दिलचस्पी नहीं है. उसका अस्तित्व नहीं है.” भागवत ने कहा कि भारतीयों को भी महामारी पर पूर्ण विजय प्राप्त करने की आवश्यकता है.

मोहन भागवत ने कहा कि “जीवन और मृत्यु का चक्र जारी रहेगा… ये मामले हमें डरा नहीं सकते. यही परिस्थितियां हमें भविष्य के लिए प्रशिक्षित करेंगी.” उन्होंने कहा कि “सफलता अंतिम नहीं है. असफलता घातक नहीं है. जारी रखने का साहस ही मायने रखता है.”

‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ चर्चा का सीधा प्रसारण आरएसएस के फेसबुक पेज और उसके यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement